Best water park of Delhi: ये है दिल्ली के बेस्ट 5 वाटर पार्क, गर्मी में वीकेंड पर बच्चों के साथ जरूर जाएं

 Best water park of Delhi: ये है दिल्ली के बेस्ट वाटर पार्क, गर्मी में वीकेंड पर बच्चों के साथ जरूर जाएं

Best water park of Delhi: गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. लोग अभी से गर्मियों की छुट्टी की प्‍लानिंग कर रहे हैं. गर्मी के मौसम में अक्‍सर लोग पहाड़ों और ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं. जहां उन्‍हें नेचर की खूबसूरती और ठंडेपन का एहसास हो. गर्मियों के दिनों में लोग सबसे ज्यादा वाटर पार्क या हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं.

हम यहां आपको दिल्ली और उसके आसपास के कुछ वाटर पार्कों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां जाकर आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं.

 Best water park of Delhi:  एडवेंचर आइलैंड

एडवेंचर आइलैंड वाटर पार्क दिल्ली के रोहिणी में मेट्रो वॉक मॉल के पास स्थित है. एडवेंचर आइलैंड दिल्ली का एक फेमस वाटर पार्क है. 60 एकड़ में फैले इस वाटर पार्क को दो भागों में बांटा गया है. इसमें आप फ्रीफॉल राइड्स, डिमोलिशन डर्बी, ट्रिस्टर और फ्लिप-आउट सहित अन्य गतिविधियों का लुत्फ उठा सकते हैं. पार्क के खुलने का समय सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक होता है. टिकट की बात करें तो यहां बच्चों और वयस्कों के लिए अलग रेट तय किए गए हैं.http://जस्ट चिल वाटर पार्क

 Best water park of Delhi: वर्ल्डस् ऑफ वंडर वाटर पार्क

वर्ल्डस् ऑफ वंडर वाटर पार्क नोएडा के सेक्टर-38-A में ग्रेट इंडिया प्लेस (GIP) मॉल के पास स्थित है. इस पार्क में आप गर्मियों के समय आकर रोमांच का आनंद ले सकते हैं, यहां दोस्तों और फैमिली के साथ जा सकते हैं. यहां आप ब्लू लाइन मेट्रो से पहुंच सकते हैं. आपको सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन उतरना होगा.

 Best water park of Delhi: जुरासिक पार्क इन

जुरासिक पार्क दिल्ली से थोड़ा सा दूर है. यह हरियाणा के सोनीपत जिले में मुरथल के पास एनएच-44, जीटी करनाल पर है. यहां आपको कई एडवेंचरस राइड्स मिलेंगी. जुरासिक पार्क इन हर दिन सुबह 10:30 बजे से 6:30 बजे तक खुलता है. टिकट की बात करें तो यहां बच्चों और वयस्कों के लिए अलग रेट तय किए गए हैं.

 Best water park of Delhi: आयस्टर पार्क

ऑयस्टर बीच पार्क दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-29 है. यह वाटर पार्क स्काई फॉल, पाइरेट स्टेशन, टाइफून टनल, वेव पूल और रेन डांस जैसी पानी की सवारी से भरा हुआ है. यह सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है. आयस्टर पार्क में टिकट की बात करें तो यहां बच्चों और वयस्कों के लिए अलग रेट तय किए गए हैं.

Face has become dark due to tanning : टैनिंग से काला हो गया है चेहरा, हफ्ते में 2 दिन करें ये काम

 Best water park of Delhi: जस्ट चिल वाटर पार्क

जस्ट चिल वाटर पार्क दिल्ली के पास जीटी करनाल रोड पर स्थित है. इसमें रेन डांस, रेप और डीजे सिस्टम के साथ कई वाटर पूल और स्लाइड मौजूद है. जस्ट चिल वाटर पार्क में कैटरपिलर, ब्रेकडांस, स्विंग चेयर और वोर्टेक्स जैसी अन्य सवारी हैं. यह पार्क सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है और वीकेंड पर सात बजे तक खुलता है.

www.facebook.com/tarunrath

Related Articles

Back to top button