वरुण धवन ने अभी से अपने नाम बुक की 2020 की दिवाली
मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने अब अगली प्रोजेक्ट को लेकर घोषणा कर दी है। हाल ही उन्होंने बताया कि वह अपनी फिल्म ‘रणभूमि’ को साल 2020 में लेकर आ रहे हैं। करण की यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि फिल्म में अभिनेता वरुण धवन को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला हैं। करण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वरुण धवन और निर्देशक शशांक खेतान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सोमवार को इस बात की घोषणा की।
उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “‘रणभूमि’ की घोषणा करने को लेकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। शशांक खेतान और वरुण धवन ने साथ में अपनी तीसरी फिल्म के लिए लंबी छलांग लगाई..2020 में दिवाली पर रिलीज होगी। बाकी मुख्य कलाकारों की घोषणा जल्द ही। धर्मा मूवीज, अपूर्वा मेहता।”