दिग्गज सिंगर वाणी जयराम का निधन

दिग्गज सिंगर वाणी जयराम का चेन्नई में निधन हो गया. वह 77 साल की थीं. वह अपने घर में मृत पाई गई हैं. वह इस साल मार्च में पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित होने वाली थीं. यह देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है. हाल में पद्म पुरस्कार की सूची जारी हुई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह अपने घर में मृत पाई गई थीं. ईटाइम्स के मुताबिक, उनके माथे पर चोट के निशान थे. वाणी  लंबे समय चेन्नई में रह रही थीं और तमिल-तेलुगु इंडस्ट्री के लिए काम कर रही थीं. इसके अलावा उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाएं हैं.

वाणी जयराम ने हिंदी, तमिल तेलुगु, मलयालम, मराठा, उड़िया, बंगाली समेत देश की कई भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा गाना गाए हैं. साल 1971 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘गुड्डी’ में उन्होंने ‘बोले रे पपीहा रे’ गाया था. उनकी आवाज में गाया ये गाना एवरग्रीन सॉन्ग बना. इस फिल्म से जया बच्चन ने डेब्यू किया था और ये गाना उन्ही पर फिल्माया गया था.

वाणी जयराम ने 1 हजार से ज्यादा भारतीय फिल्मों के प्लैबैक गाने गाए. उन्होंने हर इंडस्ट्री के बड़े और दिग्गज म्यूजिशियंस के साथ काम किया और एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए. उन्होंने देश और दुनिया में अपनी शानदार आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया और कई स्टेज शो पर परफॉर्म भी किया.

वाणी जयराम ने बेस्ट फीमेल बैकग्राउंड सिंगर की कैटेगरी में 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है. उन्हें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात और ओडिशा से राज्य पुरस्कार भी अपने नाम किए. वाणी ने हाल ही में एक प्रोफेशनल सिंगर के तौर पर में 50 साल पूरे किए थे. उन्होंने एमएस इलैयाराजा, आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओपी नैय्यर और मदन मोहन सहित अन्य प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम किया है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button