सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी मकेश सिंह की याचिका को किया खारिज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज निर्भया रेप और मर्डर ( Nirabhaya rape and murder ) के दोषी मुकेश की याचिका पर फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है।कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है। अब निर्भया के दोषियाें को फांसी का रास्ता खुलता नजर आ रहा है। आपको बताते जाए कि यह याचिका राष्ट्रपति को दी गई दया याचिका खारिज करने के खिलाफ लगाई गई थी।
फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने खुद को संतुष्ट करने के लिए राष्ट्रपति के पास भेजे गए सारे दस्तावेजों को देखा है। गृह मंत्रालय ने सारे दस्तावेज भेजे थे। मुकेश की याचिका में कोई मेरिट नहीं है, जेल में प्रताड़ना दया के लिए कोई आधार नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां ने कहा कि अब कोर्ट भी जान गया है कि ये दोषी एक फरवरी काे लगने वाली फांसी से बचने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं। ये दोषी एक-एक करके याचिका लगा रहे हैं क्योंकि उनकी फांसी लगने में देरी हो सके। उन्होंने कहा कि मुझे न्यायापालिका पर पूरा भरोसा।

Related Articles

Back to top button