CM की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे, मुझे केजरीवाल के हालात पर दुख नहीं होता

Anna Hazare:CM की गिरफ्तारी पर बोले अन्ना हजारे, मुझे केजरीवाल के हालात पर दुख नहीं होता

New Delhi:केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे  ने उनके बारें में बड़ा बयान दिया है .उन्होंने कहा कि अरविंद ने मेरी कभी बात नहीं मानी और मुझे इस बात का दुख है.केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद नई शराब नीति को लेकर मैंने उन्हें दो बार चिट्ठी लिखी थी. मुझे दुख होता है कि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और अब वो इसमें गिरफ्तार हो गए. हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया नए-नए हमारे साथ आए थे, तब मैंने कहा था कि हमेशा देश की भलाई के लिए काम करना. लेकिन उन्होंने इस बात को ध्यान में नहीं रखा. उन्होंने कहा कि मैं अब उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा. कानून और सरकार को जो करना होगा वो करे.

2022 से शुरू हुई जांच

साल 2021 के नवंबर महीने में दिल्ली सरकार ने शराब नीति का ऐलान किया था, इस नीति के अन्तर्गत दिल्ली में 21 जोन बने और प्रत्येक जोन में 27 दुकान खोले जाने की योजना थी, लेकिन जल्द ही इस नीति का विरोध शुरू हो गया. जुलाई 2022 में दिल्ली के मुख्य सचिव ने इस नई नीति के खिलाफ अनियमितता की जानकारी दी, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई और सितंबर साल 2022 से इस मामले में गिरफ्तारी होने लगी.

 

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0