सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को लगाई फटकार, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मिली राहत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से आज कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को बड़ी राहत मिली है।इसके साथ ही ईडी को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की ओर से दायर उस याचिका को खारिज कर दिया है। इस याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट से डीके शिवकुमार को मिली जमानत को चैलेंज किया गया था। आपको बताते जाए कि डीके शिवकुमार मनी लाउंड्रिंग मामले में जमानत पर जेल से बाहर हैं।

सुनवाई के दौरान जस्टिस नरीमन ने ईडी को फटकार लगाते हुए कहा कि अपने अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को पढ़ने के लिए कहें। कोर्ट ने कहा कि हमारे फैसलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि आप डीके शिवकुमार केस में पी चिदंबरम की दलील पेश कर रहे हैं, जो कि कॉपी-पेस्ट है और इसमें बदलाव भी नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने पीएमएलए मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की जमानत को चुनौती देने के बाद उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है।

Related Articles

Back to top button