शरद पवार का बड़ा बयान, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ समझौते को लेकर कही ये बात

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूबे में जहां एक तरफ बीजेपी शिवसेना है, तो वहीं दूसरी तरफ से कांग्रेस और एनसीपी होंगे। अब एनसीपी प्रमुख ने चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है।शरद पवार ने कहा, “विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी और कांग्रेस के बीच करीब 240 सीटों पर अपसी समझ बन चुकी है। साथ ही, हम बाकी सीटों के लिए अन्य दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आने वाले 8-10 दिनों में सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा।”शरद पवार ने आगे कहा कि केंद्र सरकार चुनाव (महाराष्ट्र) से पहले अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है, उन नेताओं पर दबाव डाल रही है जो भाजपा में शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं। यह केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, यह हर जगह हुआ है।

Related Articles

Back to top button