वित्त मंत्री सीतारमण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के CEO के साथ 2 अगस्त को करेंगी बैठक

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक करेंगी। बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये कर्ज में वृद्धि के उपायों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता (आईबीसी) के तहत एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) मामलों के समाधान की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।समझा जाता है कि बेठक में बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति पर गौर किया जायेगा और उनकी वित्तीय सेहत को बेहतर बनाने के तौर तरीकों पर विचार किया जायेगा। नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद होने वाली यह पहली बैठक है। वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग और कारपोरेट कार्य मंत्रालय दोनों के सचिव इस बैठक में उपस्थित होंगे।

Related Articles

Back to top button