भारत ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया है। हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत के सामने जीत के लिए 162 का लक्ष्य था जिसे उसने 26वें ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसी मैदान पर खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। भारत ने दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया। जिम्बाब्वे द्वारा दिए 162 रन के लक्ष्य को भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 26वे ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। इसके आलावा शुभमन गिल और शिखर धवन ने 33 -33 रन बनाए। जिम्बाब्वे की तरफ से ल्यूक जॉन्गवे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए।

Related Articles

Back to top button