पिछले ढाई साल में आपने मेरा सहयोग किया उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं-उद्धव

कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है लेकिन महाराष्ट्र में आज दिनभर का सियासी घटनाक्रम बेहद तेजी से बदल रहा है. जिस वक्त सुप्रीम कोर्ट में कल के फ्लोर टेस्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू हुई, उसी वक्त महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस कैबिनेट बैठक के आखिर में सीएम बेहद भावुक हो गए और कहा, पिछले ढाई साल में आपने मेरा सहयोग किया उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं लेकिन अगर मेरी किसी चीज से आपका दिल दुखा हो तो उसके लिए मुझे माफ करना.

कल तय होगा कि बैठक आखिरी है या नहीं
कैबिनेट बैठक में आज महाराष्ट्र के कई शहरों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है. कैबिनेट बैठक के बाद महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा, आज मुख्यमंत्री जी ने हमारे तीनों पार्टियों ने जो ढाई साल में अच्छा काम किया उस पर आभार व्यक्त किया है. कल अगर सुप्रीम कोर्ट कहेगी कि विश्वास मत होगा तब तय होगा कि ये बैठक आखिरी है या नहीं. एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने बताया, सीएम ने कहा कि हमें कांग्रेस और एनसीपी का भरपूर सहयोग मिला लेकिन दुर्भाग्यबस हमारी अपनी पार्टी के लोगों ने हमारा साथ नहीं दिया. ठाकरे ने कहा, तीनों पार्टियां साथ में आई और ढाई साल के दौरान बेहतरीन काम किया. ठाकरे ने सभी पार्टियों का आभार प्रकट किया.

Related Articles

Back to top button