दिल्ली में ऑड-ईवन योजना से दिव्यांग लोगों को छूट, जुर्माना दो गुना

नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि ऑड-ईवन योजना से दिव्यांग लोगों को छूट दी जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में चार से 15 नवम्बर के बीच ऑड-ईवन योजना को लागू किया जाएगा। यह तीसरी बार है जब ऑड-ईवन योजना दिल्ली में लागू होगी। केजरीवाल ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘‘जी हां दिव्यांग लोगों को ऑड-ईवन योजना से निश्चित ही छूट दी जाएगी।’’

मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह महिलाओं को इससे छूट देने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि पिछली बार की तरह निजी सीएनजी वाहनों को इससे छूट नहीं दी जाएगी। वहीं दोपहिया वाहनों को छूट देने पर विचार किया जा रहा है। दिल्ली सरकार को यह सलाह यातायात विभाग ने दी है। हालांकि, इसमें जुर्माना राशि बढ़ाई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button