डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी से मिलने से पहले उठाया टैरिफ का मुद्दा-कहा- हमें मंजूर नहीं

ओसाका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान में आयोजित G-20 समिट में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात से पहले टैरिफ का मुद्दा उठा दिया है। गुरुवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि वह पीएम मोदी से अपनी मुलाकात में टैरिफ बढ़ाने के मुद्दे को उठाएंगे। भारत टैरिफ में जो बढ़ोतरी कर रहा है, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि पीएम मोदी के साथ बात करने के लिए उत्सुक हूं। भारत, अमेरिका पर बहुत अधिक टैरिफ लगा रहा है और अभी हाल ही में टैरिफ में और भी वृद्धि हुई है। यह अस्वीकार्य है और टैरिफ को वापस लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button