जौनपुर में अखिलेश यादव बोले, ‘सपा-बसपा गठबंधन की आंधी में हिल जाएगी BJP की नींव’

जौनपुर: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का सियासी पारा गर्मी के साथ ही लगातार बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार अब पूर्वांचल की ओर मुड़ गया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद नेता चौधरी अजीत सिंह के साथ मंगलवार को जौनपुर पहुंचे. अखिलेश यादव ने यहां एक रैली में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा गठबंधन बीजेपी की नींव हिलाकर रख देगा. अखिलेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी झूठ की नींव पर खड़ी है और हमारा गठबंधन उसकी नींव को हिला कर रख देगा. अखिलेश यादव ने कहा, ‘प्रदेश में गठबंधन की आंधी का अंदाजा बीजेपी को शायद नहीं है. इस बार चाय वाले से चौकीदार बनने वाले के साथ सूबे के ठोंकदार की कुर्सी जनता छीन लेगी इसलिए बीजेपी के नेता घबराए हुए हैं.’ अखिलेश ने कहा कि हमारा गठबंधन मामूली नहीं है. झूठ और नफरत की नींव पर खड़ी भाजपा को यह उखाड़ फेंकने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि देश में आज परिवर्तन की हवा चल रही है. अखिलेश ने कहा कि वाराणसी में एक फौजी से डर जाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकवाद अथवा नक्सलियों से क्या लड़ पाएंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी 2014 में जनता से किए वादों को भूल गयी है. इस सरकार से आदमी ही नहीं जानवर भी दुखी हैं.सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी 36 दलों से ज्यादा दलों की मिलावट पर खड़ी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठवें और सातवें चरण में पूर्वांचल की कई सीटों पर मतदान होना है. चौधरी अजित सिंह के बारे में अखिलेश यादव ने बताया कि हम तीनों पार्टियां मिल के देश में महा परिवर्तन लाएंगी.

Related Articles

Back to top button