आसिफ अली जरदारी ने कहा, पाकिस्तान को बचाने के लिए इमरान खान को हटाना होगा

कराची: पाकिस्तान की राजनीति में इस समय अच्छा-खासा तूफान मचा हुआ है। प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलों में इजाफा करते हुए विपक्ष भी लामबंद होता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को हटाने का संकल्प जाहिर करते हुए सरकार पर देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया। जरदारी ने कहा कि यदि इमरान खान की सरकार को नहीं हटाया जाता है तो देश के लोगों का जीवन नरक बन जाएगा।

पाकिस्तानी मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरदारी ने कहा, ‘यदि प्रधानमंत्री को जल्द हटाया नहीं जाता है तो वह देश को ऐसी स्थिति में ले जाएंगे जहां से हमारे लिए भी देश को चलाना मुमकिन नहीं होगा।’ जरदारी ने सिंध के दौलतपुर प्रांत में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं लेकिन मौजूदा सरकार को जरूर हटाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो ज्यादातर लोगों का जीवन नरक बन जाएगा।’

Related Articles

Back to top button