आगरा में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसपास के इलाके को खाली कराया गया

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (Fire In Chemical Factory) लग गई है. सिकंदरा इलाके में स्थित इस फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है. कैमिकल फैक्ट्री होने के कारण लगातार धमाके हो रहे हैं जिससे आसमान तक सिर्फ धुंए का काला गुबार नजर आ रहा है. आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. तेज हवाओं के चलते आग की उंची उठती लपटें हाइवे से भी दिख रही हैं. फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटा है लेकिन अभी तक आग बुझाने में उसे सफलता नहीं मिली है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार दोपहर दो बजे के आसपास फैक्ट्री से अचानक धुआं उठते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, आग ने विकराल रुप अख्तियार कर लिया था.आग के फैलने की आशंका को देखते हुए एहतियातन आसपास के इलाके को खाली करवा लिया गया है.बताया जा रहा है कि आग से फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. आग से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने की वजहों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

Related Articles

Back to top button