अयोध्या में राम मंदिर से 18 किलोमीटर दूर बनेगी मस्जिद, रौनाही में सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी जमीन

लखनऊ। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए एक ओर केंद्र सरकार ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन की घोषणा की है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी मस्जिद बनाए जाने के लिए जमीन को मंजूरी दे दी है। अयोध्या में जिस जगह पर भव्य राम मंदिर बनेगा उससे  लगभग 18 किलोमीटर दूर रौनाही क्षेत्र में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दी जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन दिए जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मस्जिद के लिए 3 विकल्पों पर विचार किया गया था जिसमें से मंदिर वाली जगह से 18 किलोमीटर दूर रौनाही क्षेत्र के विकल्प को फाइनल किया गया है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मस्जिद के लिए रौनाही में जमीन दिए जाने को मंजूरी दे दी है।

Related Articles

Back to top button