अजित डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहेंगे, कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा मिलेगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने रहेंगे। इसके साथ ही उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा भी मिलेगा। अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्र में उनके अच्छे काम के लिए मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए हुई है।
आपको बताते जाए कि पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक अजीत डोभाल की देखरेख में हुई थी। उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दी थी। वह पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान चर्चा में बने रहे थे।

सितंबर 2016 में पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में भी अजीत डोभाल की बड़ी भूमिका मानी जाती है।
वे 1968 केरल बैच के IPS अफसर अजीत डोभाल अपनी नियुक्ति के चार साल बाद साल 1972 में इंटेलीजेंस ब्यूरो से जुड़ गए थे। अजीत डोभाल ने करियर में ज्यादातर समय खुफिया विभाग में ही काम किया है और कहा जाता है कि वह सात साल तक पाकिस्तान में खुफिया जासूस रहे हैं।

Related Articles

Back to top button