डेयरी सेक्टर की असली रीढ़ महिलाशक्ति, गुजरात डेयरी संघ कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Gujarat:डेयरी सेक्टर की असली रीढ़ महिलाशक्ति, गुजरात डेयरी संघ कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

Gujrat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में मौजूद हैं। पीएम मोदी ने यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कई किसानों की मौजूदगी में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लोगों का अभिवादन भी किया।

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के स्वर्ण जयंती समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 50 साल पहले गुजरात के गांवों ने जो पौधा लगाया था, वह आज एक बड़ा बरगद का पेड़ बन गया है। इस पेड़ की शाखाएं अब देश के साथ-साथ दुनिया भर में फैल गई हैं। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ की स्वर्ण जयंती पर आपको बधाई।

उन्होंने कहा कि,
अमूल यानी विश्वास,
अमूल यानी विकास,
अमूल यानी जनभागीदारी,
अमूल यानी किसानों का सशक्तिकरण,
अमूल यानी समय के साथ आधुनिकता का समावेश,
अमूल यानी आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा,
अमूल यानी बड़े सपने, बड़े संकल्प और उससे भी बड़ी सिद्धियां.

पीएम मोदी ने कहा कि हम गांव के हर पहलू को प्राथमिकता देते हुए काम कर रहे हैं। हमारा फोकस है कि छोटे किसान का जीवन कैसे बेहतर हो.. पशुपालन का दायरा कैसे बढ़े… पशुओं का स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो… गांव में पशुपालन के साथ ही  मछलीपालन और मधुमक्खी पालन को कैसे प्रोत्साहित किया जाए।

आज हम सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक देश हैं- PM

समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, दूरदर्शिता से लिए गए फैसलों से आने वाली पीढ़ियों का भाग्य कैसे बदला जाता है, अमूल इसका भी उदाहरण है…आज यह सरकार का एक अनुकरणीय मॉडल है -सहकारी समन्वय। ऐसे प्रयासों के कारण ही आज हम सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक देश हैं।

PM मोदी ने किया अमूल प्रदर्शनी का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर अहमदाबाद में अमूल की एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button