राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

Delhi News:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

New Delhi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

इससे पहले सीपीआई (एम) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी भी कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर चुके हैं. उन्होंने बयान जारी कर बुधवार (27 दिसंबर) को कहा, ”सीपीआई (एम) की नीति धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करने की रही है. धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है जिसे राजनीतिक लाभ के साधन में नहीं बदला जाना चाहिए.यह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्य प्रायोजित समारोह है.”

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने से इनकार करने को लेकर सीताराम येचुरी पर विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को निशाना साधा था, परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर लिखा, ‘‘खबर है कि सीताराम नाम वाले सज्जन अयोध्या नहीं जाएंगे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक विरोध समझ में आता है, लेकिन अगर किसी को उनके नाम से ही इतनी घृणा है तो वह केवल कम्युनिस्ट हो सकते हैं. ’’

पीएम मोदी होंगे शामिल
यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे और यहां अयोध्या रेलवे स्टेशन और एक नए हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे.

बता दें कि  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर नेताओं से लेकर कई अभिनेताओं को बुलाया गया है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button