कोच्चि में पीएम मोदी ने किया भव्य रोड शो, जनता को किया संबोधित

Kochi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को केरल के कोच्चि पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने पहले रोड शो किया और लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने युवाम कॉन्क्लेव को संबोधित किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा है कि दो विचारधाराओं की वजह से केरल का बहुत नुकसान हो रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य में सत्ताधारी सीपीआईएम पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि एक पार्टी (CPIM) के लिए सबसे ऊपर विचारधारा है, वहीं दूसरी पार्टी (कांग्रेस) के लिए परिवार सबसे ऊपर है.

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि यह दोनों ही पार्टियां हिंसा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने केरल के युवाओं का आह्वान किया है और कहा है कि इन दोनों विचारधाराओं को हराने के लिए उन्हें बहुत मेनहत करने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने केरल की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि वह जब भी केरल आते हैं तो उनकी ऊर्जी यहां की भव्यता और सुंदरता देखकर बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि केरल में युवा फिर से अपनी जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हुआ है.

पीएम मोदी संबोधन में 21वीं सदी को भारत की सदी बताया है, इस दौरान उन्होंने संबोधन में कहा कि पुराने जमाने में यह सोच बन गई थी कि भारत में कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन अब चीजे बहुत बदल गई हैं. पीएम मोदी के अनुसार अब देश के नागरिक स्टार्ट अप और डिजिटल इंडिया की बातें करते हैं. पीएम ने इस दौरान अपना भरोसा देश के युवा और देश की जनता पर दिखाया है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button