UP में CAA प्रदर्शनकारियों पर जुल्म के खिलाफ NHRC पहुंची कांग्रेस

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद वो मीडिया के सामने आए और कहा कि यूपी में एक भी पुलिसकर्मी का नाम बतौर आरोपी किसी भी एफआईआर में दर्ज नहीं है. जबकि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बेगुनाह होने के बाद भी आरोपी बना दिया गया. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अब तक किसी भी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

आयोग को सौंपे सबूत

पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक भी एफआईआर अब तक नहीं हुई है. जिस तरह लोगों की आंख, छाती में गोलियां लगीं, उसकी भी तस्वीरें और वीडियो दिए गए हैं. हमने वीडियो में दिखाया कि पुलिस मित्र के तौर पर बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं को भर्ती कराया गया. धारा 144 के बावजूद ये पुलिस मित्र डंडे लेकर खुलेआम घूम रहे थे. इसके अलावा कमीशन को सैकड़ों नोटिस दिखाए गए, जिनमें योगी सरकार ने धमकाया है कि अगर बाहर निकले तो जेल में डाल देंगे. सिंघवी ने कहा कि आयोग जल्द इस पर कोई ठोस एक्शन ले. हमें यकीन है कि आयोग इस पर कार्रवाई करेगा.

इस दौरान प्रियंका गांधी और राहुल भी सिंघवी के साथ मौजूद थे. लेकिन मीडिया को सिर्फ सिंघवी ने ही संबोधित किया. प्रियंका और राहुल बिना कुछ बोले ही वहां से निकल गए.

Related Articles

Back to top button