आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक- संसद में बोले अमित शाह
New Delhi: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ ने सही ठहराते हुए फैसला दिया कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा 5 सितंबर 2019 को लिए गया फैसला सही था और यह बरकरार रहेगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि सितंबर 2024 तक राज्य में चुनाव कराया जाए. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.
जम्मू-कश्मीर से जुड़े विधेयक पर गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि याचिकाकर्ताओं ने अजीब दलीलें दीं। देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने भी धारा 370 को अस्थायी माना था। सही समय पर जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य के दर्जी की बहाली हो। अब जम्मू-कश्मीर के संविधान का कोई अस्तित्व ही नहीं रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने सवाल उठाने वालों को जवाब दिया।
राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि धारा 370 के कारण ही जम्मू-कश्मीर में अलगाव की स्थिति बनी रही। इसी अनुच्छेद ने आतंकवाद को वहां जन्म दिया है। कांग्रेस पार्टी तो अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले की ही आलोचना करने लगी है। कांग्रेस कभी भी अच्छे काम का समर्थन ही नहीं कर सकती है।
राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का ही दर्जा मिलेगा। धारा 370 का विपक्ष लगातार शुरू से ही समर्थन करती आई है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने हर वक्त हम पर आरोप लगाए थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने विपक्ष के आरोपों को ही खारिज कर दिया है।