रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कल से शुरू होगी पूजन विधि, सारी तैयारियां पूरी- चंपत राय

Ayodhya News:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कल से शुरू होगी पूजन विधि, सारी तैयारियां पूरी- चंपत राय

Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार (15 जनवरी) को बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजन विधि कल (मंगलवार, 16 जनवरी) से प्रांरभ हो जाएगी.

चंपत राय  ने आगे कहा कि यह पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगी. उन्होंने कहा कि राम भगवान की प्रतिमा 150 से 200 किलोग्राम की है. चंपत राय ने बताया कि मूर्ति पत्थर की है और मूर्ति का रंग काला है। प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी और उस समय गर्भगृह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम लगभग 65 से 75 मिनट तक चलेगा

इसके साथ ही इस कार्यक्रम में देश की सभी  विधायों का परांगत लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। इसमें राजनीति, अधिकारी, न्यायपालिका, वैज्ञानिक, खिलाड़ी, संगीतकार, संत-महात्मा, कारसेवा के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वालों के परिवारजन और तमाम जन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस अनुष्ठान को 121 आचार्य कराएंगे। चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 12:20 पर शुरू होगा और यह 1 बजे तक सम्पन्न हो जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी, सीएम योगी और मोहन भागवत अपने मनोभाव व्यक्त करेंगे। इस कार्यक्रम लगभग 65 से 75 मिनट तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button