PM मोदी ने आदिवासियों को दी बड़ी सौगात, जारी किए 540 करोड़, 1 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

Delhi News: PM मोदी ने आदिवासियों को दी बड़ी सौगात, जारी किए 540 करोड़, 1 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

New Delhi: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधान मंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की.पीएम ने पहली किश्त के रूप में 540 करोड़ रुपए जारी किए हैं. आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात भी की. जनजाति आदिवासी समुदाय को घर देने के लिए केंद्र सरकार PM-JANMAN या ‘प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान’ के रूप में योजना चला रही है, जिसके तहत समुदाय के जरूरतमंद लोगों को घर मुहैया कराया जाना है.

PM-JANMAN को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया था. पहली किश्त के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने 540 करोड़ रुपए जारी किए. इस योजना के तहत खासतौर पर कमजोर जनजातीय समूहों को सुरक्षित घर, साफ पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराकर समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है.

इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात भी की.उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जाने वाले योजनाओं से लाभ के रूप में गैस कनेक्शन, बिजली, नल से जल और घर मिल रहे हैं. पीएम ने कहा, “हमारी सरकार की कोशिश है कि कोई भी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे.”

Related Articles

Back to top button