नीतीश कुमार के यू टर्न पर तेजस्वी यादव का पहला बयान, बोले खेला बाकी है

Bihar News:नीतीश कुमार के यू टर्न पर तेजस्वी यादव का पहला बयान, बोले खेला बाकी है

Patna: बिहार की राजनीतिक हालात पर आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि अभी खेल शुरू हुआ है. खेल बाकी है. मै जो कहता हूं वो करता हूं. 2024 में जेडीयू ही खत्म हो जाएगी. शिक्षा व्यवस्था में सुधार, चिकित्सा में, रोजगार, पॉलिस लाना ये सब काम किया. हम लोग रात में घूम कर काम करने का काम किया है. आज भले ही ये लोग शपथ ले लें कितने दिन रहेंगे ये कुछ नहीं कहा जा सकता है.

हमने ईमानदारी से काम किया है- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम होते हुए और आरजेडी के मंत्रियों ने इतना काम किया. कैबिनेट ने दो लाख नौकरी का फाइल रोक कर रखा है. दो बार वह फाइल नहीं आ रहा है. हमने ईमानदारी से काम किया है. अभी खेला बाकी है. हमलोग महागठबंधन सरकार उम्मीद से बनाए थे. बीजेपी नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि दूसरे की टिप्पणी पर क्या बोला जाए. जनता इसकी जवाब देगी. मंच से नीतीश कुमार हमलोग के साथ कितना काम गिनवाते थे. हमलोग के साथ आने के बाद यह सब शुरू हुआ.

‘जनता जवाब देगी’

आरजेडी नेता ने कहा कि जिस विजन के साथ आए थे, उसी विजन के साथ जनता के बीच में जाएंगे.आज तक किसी सरकार ने इतना नियुक्ति पत्र बांटा है क्या? इसके बाद ही केंद्र सरकार ने बांटना शुरू किया. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन की भविष्य पर उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूत है. जनता जवाब देगी.


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427