9वीं बार बिहार के सीएम बनें नीतीश कुमार, साथ में दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ

Bihar News:9वीं बार बिहार के सीएम बनें नीतीश कुमार, साथ में दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ

Patna: बिहार की सत्ता में एक बार फिर परिवर्तन हो गया है. नीतीश कुमार नौंवी बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. उनके साथ सम्राट चौधरी ने भी शपथ ली.आज के इस शपथ ग्रहण में नीतीश के साथ कुल 8 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री के अलावा बिजेंद्र प्रसाद यादव, डॉक्टर प्रेम कुमार, सुमित सिंह, श्रवण कुमार, संतोष सुमन और विजय चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है. संतोष सुमन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे हैं. सीएम नीतीश के अलावा जेडीयू कोटे से 3 विधायक मंत्री बनाए गए हैं.

बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके साथ ही राज्य में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है.  इस्तीफा देने के बाद वह एनडीए विधायक दल की बैठक में शामिल हुए जहां उन्हें नेता चुना गया. इसके बाद नीतीश कुमार फिर से राज्यपाल के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

Related Articles

Back to top button