प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर का दर्शन करने जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
New Delhi: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार शाम निधन हो गया. इसके साथ ही राजनीति का एक अध्याय भी समाप्त हो गया. केंद्र सरकार ने दो दिन 26,27 अप्रैल को राष्ट्रीय शोक (National mourning) की घोषणा की. इसके बाबत होम मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों को लेटर जारी कर दिया है. पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे तक चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम हवाई मार्ग से चंडीगढ़ पहुंचकर पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन करेंगे.
प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर फोर्टिस अस्पताल से शिरोमणि अकाली दल के चंडीगढ़ सेक्टर-28 स्थित पार्टी हेडक्वार्टर पहुंच गया है. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं. लोग उनके आखिरी दर्शन के लिए बेताब दिख रहे हैं.
पार्टी हेडक्वार्टर में पार्थिव शरीर
पूर्व मुख्यमंत्री बादल के पार्थिव शरीर को आज सुबह करीब 10 बजे सेक्टर 28 स्थित शिरोमणि अकाली दल के हेडक्वार्टर लाया गया. इसके बाद दोपहर 12 बजे तक उन्हें अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. फिर अंतिम यात्रा चंडीगढ़ से शुरू होकर पंजाब के मुक्तसर साहिब स्थित बादल परिवार के पैतृक गांव बादल पहुंचेगी और कल (27 अप्रैल) दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
News Source Link: