प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, लोकसभा चुनाव में जदयू 5 सीट भी नहीं जीतेगी

Bihar: चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी जन सुराज पदयात्रा के जरिए बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान किशोर ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में कहा कि ‘इंडिया’ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका सीमित होगी।

उन्होंने दावा किया कि जदयू अगले चुनाव में पांच सीट भी नहीं जीत पाएगी। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार अगर रहे भी तो उनकी एक बहुत सीमित भूमिका है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा, वैसे-वैसे नीतीश कुमार की भूमिका सीमित होती जाएगी और चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी।

उन्होंने आगे भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बिहार के नजरिए से एक भविष्यवाणी कर देता हूं कि चाहे कुछ हो जाए, मैं इतना विश्वास से कह सकता हूं कि अगले लोकसभा चुनाव में जदयू से लड़ने वाले 5 लोग भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि नीतीश कुमार की छवि जमीन पर बची नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू संगठन बचा नहीं है और लोगों में विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का राजनीतिक पाला बार-बार पलटने से गांव-गांव में लोग उनकी हंसी उड़ा रहे हैं। उन्होंने जदयू को सलाह देते हुए कहा कि नीतीश कुमार और जदयू की चिंता ये होनी चाहिए कि लोकसभा के चुनाव के बाद उनका दल बचेगा भी या नहीं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button