कर्नाटक के मिशन पर राहुल गांधी, तीन-चार मई को फिर करेंगे प्रचार

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का आठवां चरण तीन-चार मई को शुरू करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। गांधी अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को फिर शुरू करेंगे। कांग्रेस प्रमुख के कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों के बिदर, कलबुर्गी (गुलबर्ग), गदग और हावेरी जिलों में जाने के आसार हैं। कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं। सूत्रों ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष तीन मई को बिदर में नुक्कड़ सभा कर सकते हैं। अगले दिन कलबुर्गी, गदग और हावेरी जिलों में जन और नुक्कड़ सभाएं कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीख के नजदीक आने के साथ ही, गांधी के उन इलाकों के लोगों तक पहुंचने की उम्मीद हैं जहां उन्होंने अबतक प्रचार नहीं किया है। कांग्रेस प्रमुख 26-27 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में प्रचार करने गए थे।

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0