NDA सरकार के कठोर रुख ने चीन और पाकिस्तान को पीछे हटने के लिए मजबूर किया : हंसराज अहीर

पुणे: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने रविवार को कहा कि अपनी पूर्ववर्ती सरकार के विपरीत राजग सरकार के कठोर रुख ने चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को कदम पीछे खींचने के लिए बाध्य किया है. अहीर भारतीय सेना के मास्टर जनरल ऑफ ऑर्डिनेंस लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र निंभोरकर को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित करने यहां आए थे. लेफ्टिनेंट जनरल निंभोरकर ने 2016 में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी लांचपैडों पर भारतीय सेना द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभायी थी.

सर्जिकल स्ट्राइक करके दिया कड़ा संदेश 
अहीर ने कहा , ‘‘ सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत ने न केवल पाकिस्तान को बल्कि पूरी दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया. यदि 2014 में राजग सरकार सत्ता में नहीं आई होती तो सीमा पर स्थिति भारत के लिए बड़ी मुश्किल भरी होती. ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया और चीन को डोकलाम गतिरोध में पीछे हटना पड़ा. ’’


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427