INDIA गठबंधन पर संसद से पीएम मोदी का करारा प्रहार,’भानुमति का कुनबा जोड़ा, फिर एलायंस का एलायनमेंट बिगड़ गया’

New Delhi:INDIA गठबंधन पर संसद से पीएम मोदी का करारा प्रहार,'भानुमति का कुनबा जोड़ा, फिर एलायंस का एलायनमेंट बिगड़ गया'

New Delhi: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि देश ने परिवादवाद का खामियाजा भुगता. विपक्ष को परिवादवाद का खामियाजा भुगतना पड़ा. कांग्रेस एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करती रही. आज हालत यह है कि कांग्रेस की दुकान में अब ताला लगाने की नौबत आ गई.

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने एक बार फिर देश को निराश कर दिया. आज विपक्ष की जो हालत हो गई है उसके लिए कांग्रेस दोषी है. कांग्रेस पिछले 10 साल से विपक्ष में है, लेकिन वह कुछ नहीं कर सकी. जब कांग्रेस कुछ नहीं कर सकी तो उसने विपक्ष के अन्य नेताओं को आगे बढ़ने ही नहीं दिया. देश को आज एक अच्छे विपक्ष की जरुरत है. कांग्रेस को अच्छा विपक्ष बनने का मौका मिला था, लेकिन वो नाकाम रहा.

उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ समय पहले कांग्रेस ने भानुमति का कुनबा जोड़ा फिर एकला चलो रे करने लगे, कांग्रेस के लोगों ने नया-नया मोटर मैकेनिक का काम सीखा है, इसीलिए अलायमेंट क्या होता है उसका ज्ञान तो हो गया होगा, लेकिन में देख रहा हूं कि अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया. इनको अपने कुनबे में अगर एक-दूसरे पर विश्वास नहीं है तो ये लोग देश पर विश्वास कैसे करेंगे.

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं. विपक्ष ने लंबे समय तक वहां रहने का संकल्प लिया है. मेरा मानना है कि जनता आपकी मनोकामना जरूर पूरी करेगी. अभी आप जितनी ऊंचाई पर है, मेरा मानना है कि अगली बार और ऊंचाई पर दिखाई देंगे. हो सकता है कि आप दर्शकदीर्घा में नजर आएं.

Related Articles

Back to top button