कांग्रेस में एक कैंसिल कल्चर विकसित हुआ है-पीएम मोदी

New Delhi:कांग्रेस में एक कैंसिल कल्चर विकसित हुआ है-पीएम मोदी

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगले चुनाव में आप लोग दर्शक दीर्घा में बैठ हुए दिखाई देंगे. कुछ लोग अपनी सीट बदलने को लेकर भी विचार कर रहे हैं.

देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया, कांग्रेस ने भी उठाया है. अब हालत देखिए, हमारे खरगे जी इस सदन से उस सदन शिफ्ट हो गए. गुलाम नबी आजाद जी पार्टी से ही शिफ्ट हो गए. ये सब परिवारवाद के भेंट चढ़ गए.

जो पार्टी परिवार चलाता है, जो पार्टी चलाता है, जो पार्टी के सारे निर्णय करते हैं उनको परिवारवाद कहते हैं. न तो राजनाथ जी की कोई पार्टी है और न ही अमित शाह कोई पार्टी चलाते हैं. देश के लिए लोकतंत्र के लिए पारिवारिक पार्टियों की राजनीति हम सब के चिंता का विषय होना चाहिए. भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया सराह रही है. जी20 समिट में पूरी दुनिया ने देखा है कि विश्व भारत के लिए क्या कहता है और क्या करता है. आज मजबूत अर्थव्यवस्था को देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं, हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. ये मोदी की गारंटी है.

जब हम, दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरेंगे कहते हैं तो विपक्षी साथी कैसा कुतर्क देते हैं, वो कहते हैं इसमें क्या है, ये तो अपने आप हो जाएगा. मैं जरा सरकार की भूमिका क्या होती है सदन के माध्यम से देश को बताना चाहता हूं.

उस समय एक बड़े अर्धशास्त्री ने कहा था कि 30 साल बाद हम तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. इसका मतलब 2044 तक हम तीसरे नंबर पर पहुंचते, लेकिन हम आज आपके सामने विश्वास से खड़े हैं और विश्वास दिलाता हूं कि हम 30 साल नहीं लगने देंगे. मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर आ जाएगी.

कांग्रेस में एक कैंसिल कल्चर विकसित हुआ है. कुछ कहो कैंसिल, हम कहते हैं कि आत्मनिर्भरत भारत कांग्रेस कहती है कैंसिल, हम कहते हैं वंदे भारत ट्रेन कांग्रेस कहती है कैंसिल. यानी मैं हैरान हूं कि यह मोदी की उपलब्धियां नहीं है, ये देश की उपलब्धियां हैं.

भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया सराह रही है. जी20 समिट में पूरी दुनिया ने देखा है कि विश्व भारत के लिए क्या कहता है और क्या करता है. आज मजबूत अर्थव्यवस्था को देखते हुए मैं विश्वास से कहता हूं, हमारे तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. ये मोदी की गारंटी है.

जब हम, दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरेंगे कहते हैं तो विपक्षी साथी कैसा कुतर्क देते हैं, वो कहते हैं इसमें क्या है, ये तो अपने आप हो जाएगा. मैं जरा सरकार की भूमिका क्या होती है सदन के माध्यम से देश को बताना चाहता हूं.

 

Related Articles

Back to top button