महिला दिवस पर नारी शक्ति को पीएम मोदी का तोहफा, घटाए LPG सिलेंडर के दाम

PM Modi's gift to Nari Shakti:महिला दिवस पर नारी शक्ति को पीएम मोदी का तोहफा, घटाए LPG सिलेंडर के दाम

New Delhi:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती कर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ये खुशखबरी साझा की। इस पोस्ट उन्होंने लिखा कि, इससे देश भर में लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा।पीएम मोदी ने कहा, रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

पिछले साल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा बंधन से पहले महिलाओं को तोहफा देते हुए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी। कीमत में कटौती प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत लाभार्थियों पर भी लागू हुई। अगस्त 2023 तक, राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम एलपीजी (तरल पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये थी।

पीएम मोदी का ये फैसला देशभर में सभी सिलेंडर धारकों पर लागू होगा. उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की कीमतों पर 300 रुपए की छूट को अगले एक साल तक जारी रखने का फैसला बीते दिन केंद्रीय कैबिनेट ने लिया ही था. उससे आगे 100 रुपए प्रति सिलेंडर की छूट सभी सामान्य सिलेंडर ग्राहकों पर लागू होगी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में करीब 32.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं. इसमें पीएम उज्ज्वला योजना के तहत करीब पौने दस करोड़ सिलेंडर विगत 10 सालों में दिए गए हैं.

वहीं, पीएम मोदी ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है कि हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस को सलाम करते हैं और तमाम क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं. हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है.


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427