PM मोदी ने बताया ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ यूक्रेन पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. इसके बाद दोनों देशों के प्रमुख साझा बयान जारी किया. जहां पीएम मोदी ने कहा कि मैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत में स्वागत करता हूं.’उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा ऐतिहासिक है.पीएम ने बताया कि पिछले साल हमने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की भी स्थापना की. हमने रोडमैप 2030 को भी लांच किया था. पीएम के अनुसार FTA के विषय में दोनों देशों की टीम काम कर रही है और बातचीत में प्रगति हो रही है. हमने इस साल के अंत तक FTA के समापन का निर्णय लिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमने अपनी जलवायु और उर्जा पार्टनरशिप को और अधिक गहन करने का निर्णय लिया. हम UK को भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने यूक्रेन में तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी पर बल दिया. हमने सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान का महत्त्व भी दोहराया

कोरोना काल में भारत द्वारा की गई सहयोग की सराहना करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि हम अलग अलग सेक्टर्स में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोविड-19 की एक वैक्सीन का टीका मुझे भी लगा है और ये काफी असरदार है.

Related Articles

Back to top button