कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, महाराष्ट्र में मिले देशभर के आधे नए केस

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. महाराष्ट्र के 34 जिलों में नए मरीज (COVID-19 in Maharashtra) मिले हैं. इसके अलावा कर्नाटक के 16, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात और बिहार के 4-4, जबकि केरल के दो जिले शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 14 हजार 199 नए मरीज मिले. इनमें से आधे यानी 7 हजार से ज्यादा मरीज अकेले महाराष्ट्र में मिले हैं. 24 घंटे में 9 हजार 695 मरीज रिकवर हुए और 83 लोगों की जान गई. मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कोरोना से 1 करोड़ 10 लाख 5 हजार 850 संक्रमित हो चुके हैं.

कोरोना से अब तक 1 लाख 56 हजार 385 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 1 करोड़ 6 लाख 99 हजार 410 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. अभी 1 लाख 50 हजार 55 एक्टिव मरीज हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार से राज्य में भीड़-भाड़ वाले सारे राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. उनके मुताबिक, अगर हालात नहीं संभले, तो राज्य में फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

महाराष्ट्र के इन जिलों में लगाई गई पाबंदियां
महाराष्ट्र के अमरावती मंडल के 5 अन्य जिलों अमरावती, अकोला, वाशिम, बुल्ढाड़ा और यवतमाल में भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. यहां जरूरी सामानों की दुकानें छोड़कर बाकी सारी दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे. लोगों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही सामन खरीददारी की छूट दी गई है.

एक्टिव केस में भारत फिर से 15 देशों की लिस्ट में शामिल
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से भारत एक बार फिर दुनिया के उन 15 देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. भारत इस लिस्ट में 15वें नंबर पर आ गया है. 30 जनवरी को पुर्तगाल, इंडोनेशिया और आयरलैंड को पीछे छोड़ते हुए 17वें नंबर पर पहुंच गया था.

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-

>>गुजरात में रविवार को 283 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 264 लोग ठीक हुए और एक की मौत हो गई. अब तक राज्य में 2 लाख 67 हजार 104 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 2 लाख 61 हजार 9 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4405 मरीजों की मौत हो चुकी है.

>>केरल में 24 घंटे में 4,070 नए संक्रमितों की पहचान हुई. 4,345 मरीज ठीक हुए और 15 संक्रमितों ने जान गंवाई. यहां अब तक 10 लाख 34 हजार 658 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 9 लाख 71 हजार 975 मरीज ठीक हो चुके हैं. 4,090 ने जान गंवाई है, जबकि 58,316 का इलाज चल रहा है.

>> मध्य प्रदेश में रविवार को 299 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 238 मरीज ठीक हुए और चार की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 59 हजार 427 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2 लाख 53 हजार 522 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,854 मरीजों की मौत हो गई. 2,051 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button