विदेश मंत्री एस जयशंकर और ब्लिंकन के बीच हुई बैठक, पश्चिम एशिया और इंडो-पैसिफिक पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर और ब्लिंकन के बीच हुई बैठक, पश्चिम एशिया और इंडो-पैसिफिक पर हुई चर्चा

New Delhi: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के उनके समकक्ष एंटनी ब्लिंकन ने हमास-इजराइल युद्ध के कारण पैदा हो रही स्थिति और भारत एवं अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर शुक्रवार की सुबह चर्चा की। एस जयशंकर और ब्लिंकन के बीच यह बैठक भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू’ रक्षा एवं विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता के पांचवें संस्करण से पहले हुई।

 अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन पिछले माह शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध के कारण कुछ सप्ताह से राजनयिक रूप से बेहद व्यस्त रहे हैं। ब्लिंकन और अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में हैं। इस वार्ता का उद्देश्य गहन रणनीतिक सहयोग के लिए भारत और अमेरिका के संबंधों के भविष्य के खाके को आगे बढ़ाना है। वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे।

एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ बातचीत को ‘खुली और उपयोगी’ बताया। उन्होंने कहा कि ‘विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ आज सुबह मुलाकात करके अच्छा लगा। हमारी रणनीतिक साझेदारी को और विकसित करने पर खुली एवं उपयोगी वार्ता हुई। हमने पश्चिम एशिया, हिंद-प्रशांत और अन्य क्षेत्रीय मामलों पर भी बात की।’

Related Articles

Back to top button