26 फरवरी से ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान, SKM का ऐलान, 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत

Farmer Protest News:26 फरवरी से ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान, SKM का ऐलान, 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत

New Delhi:आखिरकार किसान आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा की एंट्री हो गई. संयुक्त किसान मोर्चा ने आज बैठक करके कई बड़े ऐलान किए. बैठक के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत के विरोध में मोर्चा कल यानी शुक्रवार को आक्रोश दिवस मनाएगा. इसके साथ ही 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च करके विरोध जताएगा. यह नहीं 14 मार्च को इस मामले में दिल्ली में महापंचायत करके किसानों की मांगों को जोरशोर से उठाया जाएगा. उन्होंने किसान की कथित मौत के मामले में गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के सीएम मनोहरलाल का इस्तीफा भी मांगा.

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि किसान आंदोलन को लेकर एक कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी में वो मेंबर होंगे, जिन्होंने पहले आंदोलन लड़ा है. बयान में कहा गया है कि 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा. कृषि क्षेत्र को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकला जाए. दिल्ली हाईवे पर मार्च निकाला जाएगा. नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. पूरे देश के हाइवे पर ट्रैक्टर मार्च होगा. पंजाब में अमृतसर से शंभू बॉर्डर तक होगा. 14 मार्च को दिल्ली के राम लीला मैदान पर महापंचायत होगी.

Related Articles

Back to top button