ग्लोबल सर्वे में PM मोदी की बादशाहत बरकरार… जो बाइडेन, ऋषि सुनक समेत सबको पीछे छोड़ा

PM Modi Popularity: ग्लोबल सर्वे में PM मोदी की बादशाहत बरकरार… जो बाइडेन, ऋषि सुनक समेत सबको पीछे छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं. लोकप्रियता के पायदान पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के कई बड़े और शक्तिशाली देशों के मशहूर नेताओं को भी पछाड़ दिया है. मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे एजेंसी के एक वर्ल्ड सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत इंग्लैंड के प्रधाममंत्री ऋषि सुनक और जर्मन चांसलर ओलाफ सोज से भी आगे निकल गए हैं.

मॉर्निंग कंसल्ट के वर्ल्ड सर्वे की रैंकिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे अधिक 77 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि 64 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर हैं. वहीं स्विटजरलैंड के नेता एलेन बर्सेट को 57 फीसदी वोट मिला है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस रैंकिंग में अमेरिका और इंग्लैंड के दोनों चर्चित नेता मसलन जो बाइडेन और ऋषि सुनक इन सबसे काफी पीछे हैं.

मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से यह सर्वे हाल ही में पिछले 30 जनवरी से 5 फरवरी के बीच किया गया है. यह सर्वे दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनकी लोकप्रियता बरकरार है. सर्वे का डाटा इस मामले में सबसे अहम है कि रैंकिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को 37 फीसदी, ऋषि सुनक और ओलाफ को 20 फीसदी वोट मिले हैं. सर्वे बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी ना केवल भारत बल्कि दुनिया के मीडिया के लिए भी सबसे चहेते चेहरा हैं.

क्या है मॉर्निंग कंसल्ट ?

मॉर्निंग कंसल्ट बिजनेस इंटिलिजेंस कंपनी है. दुनिया के प्रमुख देशों के प्रमुख नेताओं की लोकप्रियता के ग्राफ को मॉर्निंग कंसल्ट नामक यह एजेंसी समय-समय पर प्रस्तुत करती है. मॉर्निंग कंसल्ट ऐसी विश्वस्तरीय कंपनी है जो दुनिया के उन नेताओं के बारे में जनता की राय का डाटा इकट्ठा करती है जो अपने समय में सबसे स्मार्ट, सबसे तेज और सबसे बेहतर निर्णय लेने वाले शख्स के तौर पर विख्यात रहते हैं.

मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे एजेंसी अपनी क्वालिटी और जनता तक पैठ के लिए जानी जाती है. कंपनी का पेश किया गया सर्वे काफी सटीक माना जाता है.

Related Articles

Back to top button