26 अप्रैल को होगा MCD के मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव

New Delhi: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. मेयर और डिप्टी मेयर के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. मेयर चुनाव के लिए 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. पिछले साल दिसंबर में चुनाव हुए थे. चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जीत मिली थी. दिल्ली की मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को चुना गया और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल बने. मेयर के चुनाव के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी तनातनी भी देखने को मिली थी. शैली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो चुका है लेकिन जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता, वे इस पद बनी रहेंगी.

इससे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को कहा था कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) महापौर पद का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. 22 फरवरी को महापौर चुनी गईं आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबेरॉय, अपने उत्तराधिकारी के चुने जाने तक कार्यभार संभालती रहेंगी. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था.

वहीं सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस पद के लिए ओबेरॉय और उप महापौर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल को अपने उम्मीदवारों के रूप में दोहरा सकती है. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद शहर को नया महापौर मिलता है. राष्ट्रीय राजधानी में महापौर पद के लिए पांच साल के दौरान हर साल के आधार पर चुनाव होता है, जिसमें पहला वर्ष महिलाओं के लिए आरक्षित है जबकि दूसरा साल मुक्त श्रेणी, तीसरा साल आरक्षित वर्ग के लिए और शेष दो साल फिर से मुक्त श्रेणी के लिए हैं.

बता दें कि पिछले साल हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104, कांग्रेस को 9 और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली थी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button