Delhi News: ट्रैक्टर्स के साथ किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च जारी,हरियाणा से लेकर दिल्ली तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

Delhi News: ट्रैक्टर्स के साथ किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च जारी,हरियाणा से लेकर दिल्ली तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

New Delhi: एक बार फिर किसान अपने मुद्दों को लेकर राजधानी दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। किसानों द्वारा दिल्ली चलो के आह्वान के बाद  हजारों किसान आज दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तरप्रदेश के बॉर्डर में जमा होंगे।

अब ऐसे में प्रशासन भी पूरी तरह सुरक्षा को लेकर सतर्क है। दिल्ली आ रहे किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने हजारों पुलिस कर्मियों को बॉर्डर के पास लगा दिया है। इसके अलावा कई रास्तों पर कंक्रीट से बनी दिवारें, किलें और कटीलें तारों को लगा दिया है।किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली की तीन सीमाओं – सिंघू, टिकरी और गाजीपुर पर दंगा-रोधी वर्दी में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को अत्यधिक संख्या में तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button