राहुल मुद्दे पर कांग्रेस आज भी करेगी ब्लैक प्रोटेस्ट

New Delhi: संसद का सत्र आज भी राहुल के मुद्दे पर स्‍थगित होने वाला है।  राहुल गांधी और अडानी के मुद्दे पर आज फिर कांग्रेस का ब्लैक डे प्रोटेस्ट है।

पहले अडानी पर जेपीसी की मांग पर और अब राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने पर कांग्रेस के साथ साथ पूरा विपक्ष संसद के दोनों सदनों को चलने नहीं दे रहा है। विपक्षी सांसद दोनों सदनों में आज भी हंगामा कर सकते हैं क्योंकि सोमवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई 18 विपक्षी दलों की बैठक में जो रणनीति तय की गई उसमें अडानी मुद्दे पर JPC की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फैसला हुआ। इधर कांग्रेस को अब टीएमसी का भी साथ मिल गया है तो वहीं राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ कांग्रेस एक साथ देशभर के 35 शहरों में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर हमला बोलने वाली है।

कांग्रेस की आज देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

सदन में सभी विपक्षी दल सरकार का विरोध करेंगे तो अपने नेता की सदस्यता खत्म किए जाने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आज से जनता के बीच जाने का फैसला किया है। कांग्रेस आज देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है।

Related Articles

Back to top button