CITIZENSHIP ACT: PM नरेन्द्र मोदी का ट्वीट, लोकतंत्र में हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, अफवाह और झूठ से बचें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर ट्वीट करके शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हिंसक प्रदर्शन नहीं करें। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जो हिंसक प्रदर्शन हो रहा है वह निंदनीय है।

प्रधानमंत्री ने लिखा कि बहस, चर्चा और असंतोष लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन सार्वजनिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना और आम जीवन को प्रभावित करना लोकतंत्र का हिस्सा बिलकुल नहीं है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि ये वक्त शांति बरतने और एकता दिखाने का है, मैं सभी से अपील करता हूं कि ऐसे वक्त में किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से बचें।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि नागरिकता संशोधन एक्ट, 2019 संसद के दोनों सदनों के द्वारा पास किया गया है। बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों और सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया है, ये एक्ट भारत की पुरानी संस्कृति जो कि भाईचारा सिखाती है, उसका संदेश देती है।

Related Articles

Back to top button