झारखंड में आज से चंपई सोरेन की सरकार, शपथ लेते ही विधायकों को भेजा जा रहा हैदराबाद

Jharkhand News:झारखंड में आज से चंपई सोरेन की सरकार, शपथ लेते ही विधायकों को भेजा जा रहा हैदराबाद

Ranchi:चम्पई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बन गए हैं। शुक्रवार दिन में करीब 12.20 बजे राजभवन में पद तथा गोपनीयता की शपथ ली। चम्पई सोरेन के साथ ही कांग्रेस पार्टी के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने राज्य कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

इससे पहले हेमंत सोरेन की ईडी के हाथों गिरफ्तारी के बाद झारखंड में छाए सियासी संकट के बादल गुरुवार देर रात तब छंट गए, जब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन विधायक दल के नेता चम्पई सोरेन को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रण दे दिया।

नई सरकार को 10 दिन में बहुमत साबित करना होगा. वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को दो दिन के लिए  हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है. इन विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भेजा रहा है. इन विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भेजा रहा है. सभी विधायक एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. बस कुछ ही देर में वे हैदराबाद के लिए निकल जाएंगे.

चंपई सोरेन ने सबसे पहले 1991 में सरायकेला से उपचुनाव जीता था. वे सात बार के विधायक हैं. हेमंत कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनाए गए थे.

Related Articles

Back to top button

Deprecated: Directive 'allow_url_include' is deprecated in Unknown on line 0