Old things Removed: कौन से दिन घर से दूर करें पुरानी वस्तुएं, जानकर करें ऐसा, तो दूर होंगी परेशानियां
Old things Removed: इंसान की आदत होती है, पुराने सामानों को जुटाने की. नई चीजें घर में आती जाती हैं और पुरानी चीजों का जमावड़ा बढ़ता जाता है. लेकिन यह आदत कभी-कभी कितना बुरा प्रभाव छोड़ती हैं, हम सोच भी नहीं सकते.वास्तु शास्त्र के अनुसार भी इन्हें अच्छा नहीं माना जाता है.
सभी वस्तुओं को घर से बाहर करने का एक निश्चित दिन होता है. उसी दिन इन्हें घर से निकाल बाहर करें. तो आप भारी नुकसान होने से बच सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि कौन से दिन, कौन सी पुराने सामान को बाहर करें.
Old things Removed: घर से इन वस्तुओं को करें दूर
Old things Removed: जूते-चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार पुराने जूते-चप्पलों को शनिवार के दिन घर से बाहर कर सकते हैं. अनुपयोगी जूते-चप्पल को घर में रखने से शनि का कुप्रभाव बढ़ता है. शनि मंदिर के बाहर भी आप अपने पुराने जूते-चप्पल को छोड़ सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती है और उनकी कुदृष्टि से छुटकारा भी मिलता है.
पुरानी झाड़ू को ज्योतिष में बताए गए नियम के अनुसार अमावस्या, ग्रहण के बाद, होलिका दहन के बाद या शनिवार को बाहर करना उचित माना गया है. मान्यता अनुसार अनुपयोगी पुरानी झाड़ू के कारण आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. पुरानी झाडू को फेंकने के लिए ऐसी जगह का चयन करें जहां पर किसी का पैर उस पर न पड़ता हो. किसी वृक्ष के पास या किसी नाले में झाडू को कभी नहीं फेंकना चाहिए.
Old things Removed: पुराने वस्त्र
घर में धीरे-धीरे कई अनुपयोगी या पुराने वस्त्र एकत्रित हो जाते हैं. यह घर की ऊर्जा को खराब करते हैं. इनसे घर में दरिद्रता का वास होता है. इन्हें आप शुक्रवार या शनिवार बाहर कर सकते हैं या किसी को दे सकते हैं. पुराने कपड़ों को हमेशा धोकर किसी जरूरतमंद या गरीब को भी दे सकते हैं.
Old things Removed: पुराने बर्तन
घर में कई सालों से बर्तन रखे होते हैं जो किसी काम के नहीं होते हैं फिर भी वे रखे हैं. अपने पूर्वजों के तांबे या पीतल के बर्तन को रखना चाहें तो भले ही रखें लेकिन बाकी के बर्तनों को आप चाहें तो उन्हें शनिवार, मंगलवार या गुरुवार के दिन बेचकर उनके बदले नए उपयोगी बर्तन ला सकते हैं. सोमवार का दिन बर्तन खरीदने के लिए अच्छा दिन माना जाता है.
Old things Removed: कबाड़
घर का कबाड़ सबसे ज्यादा नकारात्मकता फैलाता है. इससे जीवन में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है. कबाड़ को शनिवार के दिन घर से बाहर करने के लिए सबसे उपयुक्त दिन माना गया है. इलेक्ट्रॉनिक सामान, लकड़ी का सामान, टूटी कलम आदि सभी कबाड़ ही है. गुरुवार को साफ-सफाई वर्जित मानी जाती है. इसलिए गुरुवार के दिन कबाड़ नहीं निकालना चाहिए.
Feel sleepy after eating: क्या आपको भी दोपहर के खाने के बाद नींद आने लगती है? जानिए क्यों!
Old things Removed: मूर्ति-चित्र
किसी देवी या देवता की खंडित मूर्ति या कटे-फटे चित्र को निर्माल्य के अंतर्गत माना जाता है. इससे भक्ति का प्रतिफल नहीं मिलता है. इन्हें सम्मानपूर्वक विसर्जित कर देना ही उचित है ऐसा निर्देश है कि खंडित प्रतिमा को बहते जल में या फिर बड़े तालाब में छोड़ देना चाहिए. कई लोग इन्हें नजदीक के मंदिर में रख देते हैं. इन मूर्तियों या चित्रों को घर से हटाने का सबसे अच्छा दिन गणेश या दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का दिन होता है.