यूपी विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत, विपक्ष कर रहा हंगामा

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ। इस सत्र में बुधवार को बजट पेश हो सकता है जिसमें में युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस होने के आसार हैं। आज सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा किया। इसके बाद 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। इस मौके पर सपा नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए। वहीं माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में कई योजनाओं के लिए युवाओं पर फोकस कर सकती है। सरकार बजट में  युवाओं को नि:शुल्क टैबलेट, लैपटॉप का प्रावधान कर सकती है। इसके अलावा एमएसएमई उद्योगों की स्थापना के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने पर भी जोर हो सकता है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी विधान सभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम पहले से ही जातीय जनगणना का सवाल उठाते रहे हैं। मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश के हैं। जनता परेशान है। सरकार ने झूठे वादे किए। अखिलेश ने बेरोजगारी पर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी चरम सीमा पर है। अखिलेश ने कहा कि वे बुलडोजर का क्या इस्तेमाल कर रहे हैं।

सत्र की शुरुआत से पहले लखनऊ में विधानसभा के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है और प्रदर्शन के दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प भी हुई है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button