ASIAN GAMES 2023: महिला जैवलिन में अन्नू रानी ने जीता स्वर्ण पदक

ASIAN GAMES 2023: महिला जैवलिन में अन्नू रानी ने जीता स्वर्ण पदक

चीन के हांगझोउ शहर में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में भारतीय एथलीट्स का जलवा बरकरार है. 10वें दिन अब तक भारत को कुल 2 गोल्ड मेडल हासिल हो चुके हैं. पहला 5000 मीटर महिला रेस में पारुल चौधरी ने जीता. अब भारत की एक और शानदार एथलीट अनु रानी (Anu Rani) ने जैवलिन थ्रो में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.

अनु रानी ने एशियन गेम्स में भारत को 15वां स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने चौथे प्रयास में अपने सीजन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 62.92 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. श्रीलंका की नदीशा दिलहान दूसरे नंबर पर रही उन्होंने रजत पदक जीता. अनु जीत के बाद भारत का तिरंगा लेकर दौड़ने लगी. वह काफी खुश भी दिखाई दे रही थी.

Related Articles

Back to top button