Air Conditioner: खराब हो जाएगा आपका महंगा AC, अगर की ये गलतियां

लोगों की जरूरत बन गया AC

Air Conditioner: खराब हो जाएगा आपका महंगा AC, अगर की ये गलतियां

Air Conditioner: Air Conditioner (AC) बहुत से लोगो की जरूरत बन गया है. तपती गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत से लोग Air Conditioner का इस्‍तेमाल करते हैं और उसे घर या ऑफिस आदि में लगाते हैं.

AC और उसको चलाने के बाद आने वाले बिल कई लोगों की जेब खाली कर देता है. ऐसे में सभी चाहते हैं कि उनका AC लंबे समय तक चले और अच्‍छी सेंविंग करे.

Air Conditioner: अगर की ये गलतियां तो आएगा भारी बिल

आज आपको हम कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से ना सिर्फ आपका महंगा AC खराब हो सकता है बल्कि बिजली का बिल भी ज्‍यादा आएगा.

Air Conditioner: सफाई का रखें ध्‍यान

AC  यूजर्स को हमेशा चाफ-सफाईका ध्‍यान रखना चाहिए. रेगुलर AC  फिल्‍टर्स को क्‍लीन करते रहें. इसे आप सप्‍ताह में 2बार या एक बार जरूर साफ करें.

क्‍या होती है प्रॉब्‍लम

AC के फिल्‍टर बहुत गंदे होने पर तेज हवा और बेहतर कूलिंग नहीं दे पाते हैं. इसके अलावा यह AC  की कूलिंग कॉइल में लीकेज बना सकते हैं. जिसकी रिपेयरिंग महंगी है.

रात की ये आदतें बढ़ा देती हैं चेहरे की खूबसूरती, लंबे समय तक दिखेंगे जवां

Air Conditioner:  सही जगह चुनें

AC लगवाते समय हमेशा जगह का ध्‍यान रखें कि दोपहर में AC के आउटडोर यूनिट पर सीधे धूप ना पड़े. ऐसा होने से कूलिंग कम होगी.

Air Conditioner:  कम टैंप्रेचर पर ना चलाएं

AC को बहुत कम टैंप्रेचर सेट करके ना चलाएं. इससे आपकी AC  बहुत ज्‍यादा इलेक्ट्रिसिटी की खपत करेगी और बिजली का बिल भी बहुत ज्‍यादा आएगा.

Air Conditioner: गलत साइज का AC ना खरीदें

घर के लिए नया AC खरीदते समय हमेशा साइज और कैपिसिटी का ध्‍यान रखें.  अपने घर या कमरे में उसके साइज के हिसाब से टन को चुनें.

Air Conditioner: सर्विसिंग का रखें ध्‍यान

AC की हर एक सीजन में करीब दो बार सर्विस करानी चाहिए. इतना हीं नही सर्दियों के बाद जब भी AC को ऑन करते हैं तो पहले उसकी सर्विसिंग और क्‍लीनिंग करा लें.

Like Us: www.facebook.com/tarunrath

Related Articles

Back to top button