ये कैसी अनुमति मिली है जब ये लोग मुझे जाने ही नहीं दे रहे-राहुल गांधी

लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लखीमपुर खीरी जाना चाहते है। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें नहीं जाने दे रही है। वहीं राहुल गांधी ने यूपी प्रसाशन पर हमला बोलते हुए कहा, हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है लेकिन ये (पुलिस) चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाए। इसका मतलब है कि ये कुछ न कुछ बदमाशी कर रहे हैं इसलिए हम लोग यहां बैठे हुए हैं। ये यूपी सरकार की तरफ से कैसी अनुमति मिली है जब ये लोग मुझे जाने ही नहीं दे रहे हैं।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य को लखीमपुर हिंसा में मृतकों के परिवारों से मिलने के लिए वहां(लखीमपुर) जाने की अनुमति दे दी है। शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से भी बात की थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गांधी परिवार को तीन अन्य लोगों के साथ लखीमपुर जाने की इजाजत होगी। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के लखीमपुर जाने की संभावना है।

बघेल को मंगलवार को लखनऊ हवाईअड्डे से लौटना पड़ा था, क्योंकि उन्हें सीतापुर में प्रियंका गांधी से मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस बीच प्रियंका गांधी को निजी मुचलके पर रिहा किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी रिहा हो गए हैं और लखीमपुर जा रहे हैं। एक संबंधित डवलपमेंट में, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, जो बुधवार को शाहजहांपुर में एक समारोह में शामिल हो रहे थे, ने भी अपनी योजना बदल दी है और लखीमपुर की ओर जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427