पाकिस्तान से निकाले जाएंगें 17 लाख अफगानी शरणार्थी, सरकार ने दिया था अल्टीमेटम

Pakistan news:पाकिस्तान से निकाले जाएंगें 17 लाख अफगानी शरणार्थी, सरकार ने दिया था अल्टीमेटम

Pakistan: पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे करीब 17 लाख अफगान नागरिकों समेत सभी शरणार्थियों के लिए स्वैच्छिक रूप से बाहर चले जाने की समय सीमा मंगलवार (31 अक्टूबर) को समाप्त हो रही है। ऐसे लोगों को बुधवार से देश से बाहर किया जाएगा।

पाकिस्तान ने यह कदम संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी के बावजूद उठाया है। इससे पहले पाकिस्तान ने लोगों को खुद 31 अक्टूबर तक देश छोड़कर जाने की समयसीमा दी थी। मगर ये समयमीमा नजदीक आने पर अंतरिम गृह मंत्री सरफराज बुगती ने सोमवार को कहा कि अगर ये परदेसी खुद देश छोड़कर नहीं जाते हैं तो कार्यवाहक सरकार उन्हें चरणबद्ध तरीके से निकालना शुरू करेगी।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने बुगती के हवाले से कहा, ‘‘एक नवंबर के बाद सरकार परदेसियों को चरणबद्ध तरीके से निकालने का अपना अभियान शुरू करेगी।’’ बुगती ने पुष्टि की है कि पिछले तीन दिन में 20,000 से अधिक अवैध विदेशी पाकिस्तान छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रांतीय सरकारें अवैध विदेशियों के खिलाफ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मंडल और जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।’’ अंतरिम गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि अवैध विदेशी नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से निकाला जाएगा और पहले चरण में उन लोगों को उनके देश भेजा जाएगा जिनके पास कोई यात्रा दस्तावेज नहीं है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button