हेड कांस्टेबल रतनलाल को मिला शहीद का दर्जा ,सतीश पुनिया ने गृहमंत्री से बात करके निकाला हल

जयपुर। दिल्ली हिंसा के दौरान शहीद हुए पुलिस हेड कांस्टेबल रतनलाल के परिवार ने धरना समाप्त कर दिया है। केन्द्र सरकार ने हेड कांस्टेबल रतनलाल के परिवार की मांग मान ली है। उनकी मांग थी है कि रतनलाल को ‘शहीद’ का दर्जा दिया जाए। आज इसको लेकर परिवार ने सीकर के पैतृक तिहावली गांव में जाम लगा दिया था। इस पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात करके पुलिस हेड कांस्टेबल को शहीद का दर्जा देने की मांग रखी। इस पर गृहमंत्री शाह ने रतनलाल को शहीद दर्जा देने के साथ ही परिजनों को एक करोड़ रुपए और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है। इसके बाद परिजनों ने धरना और जाम हटा दिया है।
आपको बताते जाए कि आज सुबह से ही सीकर जाने वाली सड़क पर रतनलाल के परिवार ने धरना दिया। परिवार का कहना है कि जबतक रतनलाल को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस कांस्टेबल रतनलाल का पैतृक गांव फतेहपुर शेखावाटी के तिहावली में है, जहां पर परिवार के साथ गांव वालों ने भी धरना दिया।

Related Articles

Back to top button